आज जवाहर कला केंद्र की पारिजात गैलरी में आकार आर्ट ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित नेशनल आर्ट एग्जीबिशन 2019 में ओ.पी. गल्होत्रा जी (पूर्व डीजीपी , राजस्थान पुलिस) व समाजसेवी सुधीर माथुर जी (रघुसिन्हा-मालामाथुर चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी & माही संदेश राष्ट्रीय पत्रिका के संरक्षक) ने इस कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विपिन पांडेय जी (भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी), गोपाल शर्मा जी (पूर्व डीजीपी- जम्मू कश्मीर) व वरिष्ठ चित्रकार चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने भी इस नेशनल आर्ट एग्जीबिशन 2019 का अवलोकन किया।
आकार आर्ट ग्रुप के संरक्षक आर.ए. कट्टा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कंटेम्पररी आर्टिस्ट्स के समूह वाले इस आकार ग्रुप में कई कलाकार जुड़े हुए हैं, आज से आरम्भ हुई इस कला प्र दर्शनी का अवलोकन 30 दिसम्बर तक किया जा सकता है।