कोरोना कोविड-नाइंटीन
अब कोरोना को हराना है नष्ट करना है समूल ।
ग्रहण कर संकल्प संयम सावधानी का त्रिशूल ।।
सप्रेम अभिवादन करो नित युगल कर को जोड़ कर
करो नमस्ते मुस्कुरा कर हाथ मिलाना छोड़कर
गले मिलने व झप्पी देने की आदतें कर दरकिनार ।
दिल मिला इज़हार कर अपनी मुहब्बत बेशुमार ।।
साबुन से धोएँ हाथ मल मल बीस सेकंड न्यूनतम ।
दूरी सामाजिक रख परस्पर डेढ़ मीटर कम से कम ।
संक्रमण कीं चेन तोड़ो “लॉक-डाउन“ युक्ति से
कुंठित कोरोना की गति कर गर्म पेय पदार्थ पी ।
मात्रा भोजन में बढ़ा कर शाक व फल फूल की ।।
मुख मास्क धारण है सुरक्षा कवच किंचित मत डरो
स्पर्श चेहरे का उँगलियों से भूल कर भी मत करो
रूमाल टिश्यू या कोहनी रख खाँसिए या छींकिए
सार्वजनिकस्थल स्वच्छरखें उनपर कदापि न थूकिए
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाओ पौष्टिक आहार से ।
आयुर्वेदिक जड़ी बूटी सेवन योग व सदाचार से ।
अनुपालन करो लॉक्डाउनका उच्चतम व्यवहार कर
घर की सीमा में हो सुरक्षित लक्ष्मण रेखा न पार कर
आओ दो दो हाथ कर लें कुटिल “कोविड-नाइंटीन”
धूल चटा कर करें धुलाई खेल दाँव “कवारंटीन”
रोकें प्रसारण संक्रमण का निडर हो प्रतिबद्ध हो ।
करें कोरोना को पराजित सम्पूर्ण कार्य सिद्ध हो ।।
कौरव थे हारे महाभारत कुरुक्षेत्र के मैदान में ।
अब कोरोना भी हारेगा विश्वव्यापी अभियान मे ।।
अदृश्य शत्रु है कोरोना हारेगा हर आयाम में ।
फहरायेंगे हम विजय पताका ऊँचे आसमान में ।।
चरनजीत लाल
मेटलर्जिकल इंजीनियर
Columbia, SC
USA