*कोरोना को दूर करोना*
एक-दूसरे के संपर्क में आने से डरो ना।
सब में स्वच्छता का संदेश भरो ना।।1
हाथ ना मिलाने के बजाय नमस्ते करो ना ।
स्वयं ही खुद और अपनों का ध्यान धरो ना।।2
भ्रम -भ्रांति को दूर कर कुछ नियम अपनाओ ना।
छोटे-छोटे प्रयास से कोरोना को हराओ ना।।3
ना घूमना-फिरना,ना बाहर खाना मत अपनाओ ना ।
नही प्रसारित हो सकेगा ये वायरस कोरोना।।4
अच्छाई इसी में अपना और देश का ध्यान रखो ना ।
ना स्पर्श कर पाये तुम्हें कहीं से कोरोना।।5
उषा शर्मा ‘मन’ कवयित्री व लेखिका
बाड़ा पदमपुरा ,जयपुर(राज.)