भरतपुर राजपरिवार की महारानी दिव्या कुमारी ने
भरतपुर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को लिखा पत्र
जयपुर, 20 अप्रेल।
कोविड-19 जैसी संक्रामक महामारी से लड़ने में क्वारानटाईन सेंटर की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इन सेंटर के महत्व को देखते हुए भरतपुर राजपरिवार की महारानी दिव्या कुमारी ने जिला प्रशासन को भूमि देने का प्रस्ताव दिया है। दिव्या कुमारी ने भरतपुर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नथमल डिडेल का लिखे एक पत्र के माध्यम से राजपरिवार की ‘कोठी इजिलास खास‘ और ‘मोती महल परिसर‘ की भूमि को अस्थाई क्वारानटाईन सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन को देने का प्रस्ताव दिया है।

अपने पत्र में दिव्या कुमारी ने कहा है कि भरतपुर राजपरिवार का यहां की जनता के साथ 15 पीढ़ियों से पारिवारिक सम्बंध है। जनता के दुख एवं संकट हमारे अपने है। उन्होंने कोरोना महामारी के इस दौर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग तथा अन्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।
