कोरोना की महामारी के दौरान एक व्यक्ति ऐसा भी है जो बेजुबान डॉग्स के लिए दिन रात तत्पर है और बखूबी अपना फर्ज निभा उन्हें भोजन उपलब्ध करा रहे हैं ,ये हैं डॉग एक्सपर्ट वीरेन शर्मा …
आज इन्होंने बड़ी खूबसूरत पोस्ट फेसबुक पर share की है आप भी पढ़िए…
डॉग लवर वीरेन शर्मा की कलम से…
Lion King हॉलीवुड की फ़ेमस फ़िल्म है ! इस मूवी में जंगल का राजा लायन यानी बब्बर शेर अपनी प्रजा जिसमें हाथी से लेकर चूहे बिल्ली कुत्ते इन सब का बराबर ध्यान रखता है और एक सच्चे राजा होने की उम्दा मिसाल देता है , ख़ैर वो मूवी थी पर रियल लाइफ़ में भी ऐसे ही लायन से कल मिला और मिलकर लगा की फ़रिश्ते आज भी होते हैं !!!
इनसे मिलिए ! ये हैं जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव । कोरोना महामारी के चलते हुए lockdown से सड़क पर रहने वाले हज़ारों डॉग्स के लिए ज़िंदा रहने का संकट आन खड़ा हुआ। घर दुकान कैफ़े रेस्टौरेंट की बची झूठन पर ज़िंदा रहने वाले इन बेज़ुबान डॉग्स का कोई धनी धोरी नहीं ऐसे में ये बेचारे किसको अपनी पीड़ा बताए , कोरोना से बचाव हेतु प्रधानमंत्री मोदी की 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा सुनते ही सड़क पर रहने वाले डॉग्स को ज़िंदा रखने की जद्दोजेहद का हल निकालने की कोशिश के चलते कल आनंद जी मिलकर मदद की गुहार की ,एक सच्चे लायन किंग की तरह इन्होंने खुद खड़े रहकर हाथों हाथ ना सिर्फ़ Dog feeding हेतु विशेष पास बनवा कर दिए बल्कि हमें Roadside डॉग्स के लिए भरपूर भोजन , वाहन , चावल ऑफ़र किये , इनके बड़े दिल का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि ऐसी विषम परिस्थिति में भी इन्होंने डॉग Feeding की इस मुहिम में अपनी छोटी बिटिया को भी साथ भेजने की पहल की। ऐसे ख़ूबसूरत शख़्शियत के हाथों में जयपुर शहर की कमान हो तो कोई भी जीव कैसे भूख सो सकता है !
sion