फिल्म प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत एंड एक्टर सुशांत चौधरी ने कि आम जनता से घर में रहने की अपील करते हुए कहा है कि जब तक ये लॉक डाउन नहीं खुल जाता जब तक कोइ भी अपने घर से बाहर ना निकले अजय सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना की वजह से अपनी फिल्म का शूट भी रोक दिया कि किसी भी आर्टिस्ट को कोई समस्या ना हो
मुम्बई से फिल्म शूटिंग करने आयी टीम करोना की वजह से शूट नहीं कर पा रही है
A&A Entertainment
के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म “लव ज़िन्दगी और नशा” जिसके प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत को प्रोड्यूसर गुलजार बॉस फिल्म के डायरेक्टर दिलीप श्रीवास एसोसिएट डायरेक्टर चंदन ठाकुर , ,। प्रोडेक्शन मैनेजर , आकाश ठाकुर हिंदी फिल्म कि शूटिंग के लिए उरई जिला जालौन अपने पूरी टीम के साथ मुंबई से ५/३/२०२० को उरई आए , फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे । एक्टर सुशांत चौधरी, गौरव सिंह । एक्ट्रेस , ट्विंकल तलाविया सर्ननया शर्मा, । नेगेटिव किरदार में गौरव सिंह, प्रदीप सिंह राजपूत, अतुल सिंह संजय कुमार आदि शामिल हुए ।
फिल्म के डायरेक्टर दिलीप श्रीवास का मानना था कि इस हिन्दी फिल्म कि शूटिंग उरई जिला जालौन ( बुन्देलखण्ड ) उत्तर प्रदेश में करने से यहां के लोगों में जारूकता बढ़ेगी यहां से कुछ कलाकारों को बढ़ावा मिलेगा। वो कलाकार इस लाइन में अपना कैरियर बना सकेंगे ऐसी सोच रखते हुए दिलीप श्रीवास जी अपने फिल्म के प्रोड्यूसर अजय सिंह से आग्रह किया कि अगर हम इस फिल्म का शूट उरई जिला जालौन में करते हैं तो हो सकता है कि हमारी बजाय से अगर किसी एक बच्चे का कैरियर बनना है तो ये उस परिवार के लिए भी बहुत अच्छा होगा। दिलीप श्रीवास की बात सुनकर प्रोड्यूसर ने उरई में शूट करने के लिए हां कर दिया। शूट की परमीशन मिलने के बाद मुंबई से पुरा शूट इक्विपमेंट २३. ५.२०२०मंगाया जा रहा था तभी इतिफाक से करोना के चलते प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉकडाउन का ऐलान किया। हम उनके इस ऐलान का पालन करते हुए उरई हम सबके साथ फँसे हुए हैं। सरकार से उम्मीद है कि हम तक कुछ सहायता पहुंचाई जाए जिससे Lockdwon की वजह से इतना नुकसान हुआ है तो शायद कुछ राहत मिले।
जो हिंदी फिल्म का निर्माण हम कर रहे थे ये एक कॉलेज बेस लव स्टोरी है जिसमें ड्रग इन्क्लूड है। इस फिल्म से हमारे समाज को एक अच्छा मैसेज मिलेगा जिससे युवा पीढ़ी को कुछ नया सीखने को मिलेगा और वो अपने कैरियर के प्रति ज़ादा ध्यान देने और कैरियर को संवारेंगे। हम ये उद्देश्य ले कर यहां फिल्म करने के लिए आए और इन परिस्थितियों के कारण आज हम उरई शहर में फंसे हुए है। फिर भी हम Lockdwon का सम्मान कर रहे है और करते रहेंगे धन्यवाद।।।
अजय सिंह राजपूत ( फिल्म प्रोड्यूसर)
बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर मुम्बई अजय सिंह राजपूत जोकि काफी समय से मुंबई में अपने दम पर बहुत सारे प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं, आरंभ से ही उनको डांस काफी पसंद था और अपने परिवार का भी पूरा सहयोग मिला अजय सिंह राजपूत का जन्म 29/11/1992 मे आगरा के एक छोटे से गांव अमरपुरा मैं हुआ और वो 2010 में मुंबई आ गए थे आने के बाद काफी टाइम स्ट्रगल किया। फिर डांसिंग लाइन में टेरेंस लेविस की डांस क्लास ज्वाइन की, और जब से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जोकि अब एक अच्छे फिल्म निर्माता के तौर पर नजर आ रहे हैं अब तक उन्नोन /
कास्टिंग
हॉलीवुड मूवी कास्टिंग ( वैलकम टू रसिया) स्टार कास्ट ( राहुल रॉय)
टीवी सीरियल ( पोरस) सोनी चैनल
( ये उन दिनों की बात है ) सोनी चैनल
( रक्षा स्वाभिमान की) सिद्धि टेलीविजन
हिंदी एल्बम सोंग कास्टिंग
बॉलीवुड फिल्म ( दा किल्लर हीरो) स्टार कास्ट ( राजपाल यादव) मोनिका रावण/
अब तक ये प्रोजेक्ट में कास्टिंग की है
और बतौर फिल्म निर्माता के तौर पर अब तक
टीवी सीरियल ( आत्मा का इंसाफ) हॉरर ( टीवी सीरियल ( पास पास दूर दूर) न्यू टीवी सीरियल जो कि जल्द ही आपको देखने को मिल रहा ता
( ये क्या किया अपने ) जो की जल्द ही अंजान टीवी पर प्रसारित होने जा रहा था
पंजाबी फिल्म ( हकीकत सिंग)
लव जिन्दगी और नशा जो कि उनकी दूसरी फिल्म थीं पर lockdawon की वजह से नहीं हो सकी जिसका शूट अभी बन्द है बॉलीवुड फिल्म 2:10 जिसकी शूटिंग जल्द ही वो सूरत मुम्बई दिल्ली में की जाएगी जिसमें स्टार कास्ट है , सुशांत चौधरी । गौरव सिंह, ट्विंकल तलविया जिसके डायरेक्टर है /बबलू खान जीनोन काफी सारी फिल्में की है