आप सभी को हनुमान जयंती की बधाई व शुभकामनाएं….
?? राधे गोविन्द??
आज हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आपको राष्ट्र भाषा हिंदी में स्वरचित हनुमान जी की प्रार्थना भेंट कर रहा हूँ…
प्रतिदिन सोने से पहले व प्रातःकाल करने से समस्त चिंताओं और कष्टों से मुक्ति मिलेगी तथा आपके विरुद्ध रचे गये षडयंत्र का नाश होगा… बोलो रामसखा हनुमान की जय…..
दो शक्ति सहन-सेवा करने की,
रामचरित धारण करने की ।
सिमरूँ तुमको नित्य पवनसुत,
करूँ विनय संकट हरने की ।।
मेरे बैरी प्रभु संहारो,
निर्बल के तुम कष्ट निवारो ।
हे बजरंगी विनय करूँ मैं,
काज भक्त महावीर सँवारो ।।
चाटुकार झूठों का मान,
प्राज्ञाय करो मर्दन अभिमान ।
भस्म करो लंका भ्रष्टों की,
राम-राज लाओ हनुमान ।।
~कुलदीप गोस्वामी ~

कुलदीप गोस्वामी द्वारा रचित कविता