आपको माही संदेश परिवार की तरफ से जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं
बात करो तो, लफ़्ज़ों से भी ख़ुशबू आती है,
लगता है उस लड़की को भी उर्दू आती है.
तन्हाई में दिल से अक्सर ख़ुशबू आती है,
याद हमें अम्मा आती है, या तू आती है
देख के उसको ख़ुद अपना भी होश नहीं रहता,
आँखों में लेकर वो ऐसा जादू आती है
अपनों से दूरी के मौसम ज़ालिम होते हैं,
यूँ आती है पुरवा भी जैसे लू आती है
जब भी माँ का ध्यान आता है, मेरी पेशानी
पल भर में ही उसके चरणों को छू आती है
दौलत ने कमज़र्फ़ों की तहज़ीब बदल डाली,
मेज़ पे अब खाने से पहले, दारू आती है
हम ने भी तो दिल जीते हैं मीठे लफ़्ज़ों से-
हम कायस्थों को भी थोड़ी उर्दू आती है
आलोक श्रीवास्तव