भारतीय जीवन बीमा निगम में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत राजेश कुमार सोनी जी पिछले वर्षों से फोटोग्राफी कर रहे हैं, इनकी तस्वीरों में समाज के विभिन्न रंग देखने को मिलते हैं, समय समय पर मासिक पत्रिका माही संदेश के अंकों में इनके द्वारा खींची गई तस्वीरें आवरण चित्र के रूप में प्रकाशित हुईं हैं, माही संदेश आपके साथ जुड़कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है…आपका ये स्नेह यूँ ही बना रहे, आपको फिर से दिल से अनंत शुभकामनाएं💐
