क्रिसमस के इस त्योहार पर आप सभी के लिए बस यही दुआ कि ईश्वर आप सभी के जीवन में अच्छी किताबों एवं सुविचारों की हरियाली का साथ यूँ ही बनाए रखें, और किताबों के इस क्रिसमस ट्री की भांति आपके जीवन में भी सुविचारों कि हरियाली बनी रहे।
माही संदेश परिवार की तरफ से आप सभी को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

प्रस्तुति – नित्या शुक्ला, सह-संपादक माही संदेश