जेआईपीएल साहित्य उत्सव
साहित्य के प्रति युवा पीढ़ी का न केवल लगाव है बल्कि यह पीढ़ी इस दिशा में सक्रिय होकर अपना काम भी कर रही है। जयपुर इंटरनेशनल पोएट्री लाइब्रेरी के तत्वावधान में दो दिवसीय जेआईपीएल का आयोजन शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क में किया गया।
इस दो दिवसीय जेआईपीएल फेस्ट का आयोजन वर्ष 2018 से किया जा रहा है।
जेआईपीएल फेस्ट के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में नीरज गोस्वामी, प्रेमचंद गांधी, चरण सिंह पथिक ने किया।
इस फेस्ट के दूसरे दिन युवा और साहित्य विषय पर संवाद का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार नीरज गोस्वामी, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेमचंद गांधी, कहानीकार चरण सिंह पथिक व वरिष्ठ पत्रकार व कवि रोहित कृष्ण नंदन ने शिरकत की। जेआईपीएल फेस्ट के पहले दिन शानाशायी ” इरफान तारिक खान की बुक लॉन्चिंग हुई व इस किताब पर चर्चा कवि नुहेन सदफ़ ने की।
इसके बाद आरती रॉय की किताब “द अरावली प्रिंसेज ” की लॉन्चिंग हुई।
जेआईपीएल के फाउंडर राहुल चौधरी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के दोनों दिन ओपन माइक इवेंट के अंतर्गत काव्य महफ़िल का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से 200 के लगभग कवियों ने हिस्सा लिया।
जेआईपीएल के चीफ कॉर्डिनेटर अनुराग सोनी ने बताया कि इस दो दिवसीय फेस्ट में कई लेखकों की किताबें लांच हुईं है, साहित्य प्रेमियों ने इस फेस्ट में अपनी किताब लाकर कोई दूसरी किताब भी एक्सचेंज की।
दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन स्वराग बेंड की प्रस्तुति के साथ किया गया।