जयपुर, 2 नवंबर:
रामबाग पैलेस के निदेशक और दौसा के पूर्व सांसद महाराज पृथ्वीराज (84) का आज शाम कोविड-19 के कारण एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे जयपुर के दिवंगत महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और महारानी किशोर कंवर के पुत्र थे। महाराज पृथ्वीराज ने राजस्थान को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके प्रयासों के कारण ही रामबाग पैलेस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से एक बन सका। एक तेजस्वी उद्यमी एवं समर्पित पेशेवर के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी। वे बेहद विनम्र एवं अच्छे इंसान थे। वे अपने पीछे अपने पुत्र राजकुमार विजित सिंह को छोड़ कर गए हैं।

Maharaj Prithvraj at the wedding of his grandson Vedant Singh in 2017.

Maharaj Prithvraj with his grandsons Vedant Singh and Siddhant Singh. The occasion was the wedding of his grandson Vedant in 2017.