जयपुर : हर साल की भांति कॉस्टेलिनोऑय फाउंडेशन द्वारा 13वा निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजन किया गया| यह मेडिकल कैंप कसॅटेलिनो ऑय फाउंडेशन, दृष्टि ऑय हॉस्पिटल, एवं पिंक विनायक हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया| कसॅटेलिनो ऑय फाउंडेशन के डायरेक्टर मॉइकल कॉस्टेलिनोने बताया की इस निःशुल्क मेडिकल कैंप में दृस्टि ऑय हॉस्पिटल एवं पिंक विनायक हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम द्वारा निःशुल्क परामर्श व जांचे की गयी व साथ ही दवाई व भोजन के पैकेट निःशुल्क वितरित किये गए | यह कैंप वर्ल्ड सिक डे के अवसर पर 14 फरवरी को धुलेस्वर गार्डन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ|
इस अवसर पर उत्तम शर्मा, पार्षद, अमित ए यू फाइनेंस, डॉ. जहांगीर पिंक विनायक हॉस्पिटल, नेमीचंद यादव, डायरेक्टर वसुंधरा कॉलेज, अचरोल, मनोज अग्रवाल,फादर कस्मिरो कोहलो, ललित शर्मा, बृजेश सिन्हा, ग्लोरिया कॉस्टेलिनो, विमल चंद्र, भीम सिंह, प्रियंका एवं अन्य गणमान्य लोग उपसथित थे|