इस समय सभी लोग अपने घरों में हैं क्योंकि कोरोना महामारी का प्रकोप अपने चरम पर है, इसी बीच एक आर्टिस्ट ऐसा भी है जो इस समय शहीद जवान का तैल चित्र बनाने में जुटा है। जयपुर के वरिष्ठ चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता हाल ही दिल्ली दंगों में शहीद हुए सीकर निवासी दिल्ली पुलिस के शहीद जवान रतनलाल का तैल चित्र तैयार किया है, माही संदेश से बात करते हुए चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस तैल चित्र को जल्द ही शहीद रतनलाल के परिजनों को भेंट करेंगे।
चंद्रप्रकाश गुप्ता पिछले 20 वर्षो से अनवरत रूप से राजस्थान के शहीदों के तैल चित्र तैयार करके शहीद के परिवार को भेंट करने उनके गाँव, ढाणी पहुंचते हैं । ये अब तक 270 तैल चित्र भेंट कर चुके हैं।
