- माही संदेश
समाज सेवा की भावना यदि मन में हो तो समाज का विकास स्वत: ही होने लगता है। जयपुर, चाकसू के पास देहलाला गांव में श्री बालाजी सेवा समिति देहलाला के तत्वावधान में 2 जनवरी को मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे पौधारोपण किया गया व इसके साथ साथ जरूरतमंद बालकों को गर्म कपड़े-कंबल व जूते भी वितरित किये गए।
कार्यक्रम के दौरान विचार गोष्ठी – स्वास्थ्य ( नशा उन्मूलन व प्रदूषण नियंत्रण – संकल्प ) विषय पर आयोजित की गई। इस गोष्ठी को समाजसेवी आर.सी. गुप्ता RAS (rtd) (अध्यक्ष- श्री बालाजी सेवा समिति ) ने संबोधित किया।
इसके साथ साथ परिसर विकास व भावी कार्यक्रमों के संबंध में श्री बालाजी सेवा समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्य व
पदाधिकारियों ने चर्चा की। समाजसेवी आर.सी. गुप्ता RAS (rtd) (अध्यक्ष- श्री बालाजी सेवा समिति ) ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आगामी समय में श्री बालाजी सेवा समिति देहलाला के तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित करने की भी योजना पर काम चल रहा है।