श्री श्याम सेवा परिवार (रजि.) चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सीकर रोड स्थित एक निजी गार्डन में द्वितीय वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में भजन संध्या का विशाल आयोजन 14 अक्टूबर को किया जाएगा जिसका पोस्टर विमोचन महाराज अंजन कुमार गोस्वामी (ठिकाना गोविंद देव जी मंदिर जयपुर) के द्वारा किया गया ।
चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहित यादव ने बताया कि भजन संध्या में रश्मि शर्मा (समस्तीपुर)एवं रजनी राजस्थानी (जयपुर) प्रसिद्ध भजन गायन कलाकार अपने भजनों से बाबा को रिझायेएंगे एवं कलकता के फूलों से बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा साथ में पुष्प वर्षा और इत्र वर्ष की जाएगी ।
इस पोस्टर विमोचन के मौके पर रामदास पटवारी जी,गोपेश रामचंदानी, ,रवि प्रकाश यादव,मुकेश गुर्जर, सुभाष चौधरी, हंसराज यादव ,संजय यादव, गोविंद सिंह एवं मदन यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।