दो-दिवसीय सागा’24 – दी एनुअल लिटरेटचर फेस्टिवल का शुभारंभ

Spread the love

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय,जयपुर के अंग्रेजी विभाग ने 19 दिसंबर, 2024 को दो दिवसीय (19-20 दिसंबर, 2024) साहित्य महोत्सव ’सागा’24 का आगाज़ किया। इस साहित्य महोत्सव का विषय “गॉथिक रिवेरी“ है। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत नाटक “द मंकीज़ पॉ“ के मंचन से हुई। इस नाटक का पर्यवेक्षण डॉ. प्रीति शर्मा ने किया व निर्देशन सुश्री भव्या पुरी ने किया। नाटक ने अपनी रहस्यमय वातावरण और विचारोत्तेजक विषयों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम का परिचय आयोजक डॉ. प्रीति शर्मा ने दिया। निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने अपने आशीर्वचन के साथ “सागा 2024“ के उद्घाटन की घोषणा की। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सोनाली पटनायक, पुरस्कार विजेता, लेखिका एवं कवियत्री ने प्रोफेसर सुधा राय, पूर्वविभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय के साथ अपनी बातचीत में एक कवयित्री बनने की यात्रा पर चर्चा की। उन्होंने कविता के माध्यम से आघात और जीवन के अनुभवों से निपटने के उदाहरण प्रस्तुत किए और अपनी सशक्त नारीवादी आवाज़ के लिए काव्य में स्थान पाने की बात कही।

उन्होंने छात्राओं को लेखन और प्रकाशन की दुनिया को खोजने के लिए प्रोत्साहित किया। उद्घाटन कार्यक्रम का समापन डॉ. स्वाति धनवानी, सह-आयोजक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका मूल्यांकन एमएनआईटी, जयपुर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति भट्ट ने किया। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान जयपुरिया कॉलेज की दिव्या तेवतिया ने हासिल किया, दूसरा और तीसरा स्थान एसएस जैन कॉलेज के रमेश कुमार और कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की दृष्टि शर्मा ने प्राप्त किया।  साहित्य महोत्सव में अगली प्रतियोगिता ट्रेलर/टीज़र प्रतियोगिता थी, जिसका मूल्यांकन निर्देशक और थिएटर कलाकार चिन्मय मदान ने किया। इस प्रतियोगिता में कानेड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की तिथिक्षा शर्मा विजेता रहीं।  इसके बाद फेस पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका मूल्यांकन कलाकार सुश्री वसुधा शर्मा ने किया। राजस्थान कॉलेज के मुकेश ने पहला स्थान हासिल किया। महाराजा कॉलेज के मयंक ने दूसरा स्थान और जीडब्ल्यूपीसी कॉलेज की रमशा मसीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले दिन का समापन “परवाज़“ ओपन माइक प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसका मूल्यांकन श्री ऋषि दीक्षित, ओपन माइक कलाकार, और श्री विनोद कुमार जोशी, थिएटर और वॉयस आर्टिस्ट ने किया। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान महाराजा कॉलेज के युवराज सिंह परमार ने प्राप्त किया, दूसरा और तीसरा स्थान कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की मुस्कान अवस्थी और एसएस जैन सुबोध कॉलेज की तृषिता मुखर्जी ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को महाविद्यालय के उभरते हुए उद्यमियों द्वारा प्रायोजित किया गया। ऐश्वर्या सिंह (गुडलस्ट), साक्षी कुमावत (श्याम जी टेक्सटाइल्स), श्रेया शर्मा (केक पार्लर), प्रेरणा (अनिवा),अक्षर (वॉफल 99),गौरांगिनी विजयवर्गीय (गौरी – आर्ट स्टूडियो), हर्षिता राजावत (ज्वेल्स बाय निहारिका) एवं दीक्षा भोजवानी (हर क्लोसेट)। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी, फैशन शो, ट्रेजर हंट, बुक कवर डिजाइन एवं बैंड फरर्फोमस आयोजित किये जायेगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *