रविवार 28 मई की शाम हर बार की तरह गीत-ग़ज़ल व कविता को समर्पित रही। सरदार पटेल मार्ग पर ” मालार्पण” में इस ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम के 12वें संस्करण का आयोजन किया गया। साहित्य व कला को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शर्मा (IPS) ने शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों ने अपनी खूबसूरत रचनाओं से इस कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाया।
कार्यक्रम में आमंत्रित कवि/कवयित्री / कलाकार के रूप में जयपुर से मीनाक्षी पारीक, मोनिका गौड़, माला रोहित कृष्ण नंदन, चेतन घणावत, वरिष्ठ कवि गोविंद भारद्वाज, हास्य कवि पीके मस्त, सुनील कुमार जश्न, शैफ़ाली,ममता गहलोत, मुकेश, एसबी आहत ने अपने काव्य पाठ व गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संचालन का दायित्व कवयित्री विजय लक्ष्मी जाँगिड ‘विजया’ ने निभाया। कार्यक्रम के अंत में आगन्तुक कवि/कवयित्री को माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर, मुख्य अतिथि राजीव शर्मा (IPS) व प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नंदन ने माही संदेश ‘काव्य-कलम’ सम्मान से सम्मानित किया, इसके साथ ही कला व समाजसेवा के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए कैलिग्राफ़ी बाल आर्टिस्ट गौरी माहेश्वरी को माही संदेश काव्य कलम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर्टिस्ट चंद्रप्रकाश गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, एडवोकेट यूनुस ख़ान, प्रैप ईजी (आईआईटी/जेई इंस्टिट्यूट) के निदेशक धर्मेंद्र कुमावत उपस्थित रहे।
माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि माही संदेश ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम का आयोजन हर माह मालार्पण में किया जाता है जिसमें साहित्य-समाज व कला जगत की हुनरमंद प्रतिभाएं शिरकत करती हैं।