रविवार की शाम हर बार की तरह गीत-ग़ज़ल व कविता को समर्पित रही। सरदार पटेल मार्ग पर “मालार्पण” में इस ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम के 14वें संस्करण का आयोजन किया गया।
साहित्य व कला को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पी.सी किशन (IAS), शासन सचिव, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता एवं आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान सरकार ने शिरकत की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों ने अपनी खूबसूरत रचनाओं से इस कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाया।
कार्यक्रम में आमंत्रित कवि/कवयित्री / कलाकार के रूप में जबलपुर से नित्या शुक्ला व जयपुर से शिल्पी पचौरी, संतोष पुरस्वानी संत, सुजीत गौड़, माला रोहित कृष्ण नंदन, डॉ. नेहा पारीक, रमा शर्मा, जीनस कँवर, निताई, राजकुमार इंद्रेश, बयाना से आशुतोष शर्मा, ने अपनी काव्य रचनाओं की बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान रंगमंच कलाकार सुनील सौगन ने सुकून नाटक का भी मंचन किया।
कार्यक्रम में संचालन का दायित्व हास्य कवि सूर्य प्रकाश उपाध्याय “मुक्त” ने निभाया।
कार्यक्रम के अंत में आगन्तुक कवि/कवयित्री/कलाकार को माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर, मुख्य अतिथि पी.सी किशन (IAS), प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नंदन ने माही संदेश ‘काव्य-कलम’ सम्मान से सम्मानित किया।
माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि माही संदेश ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम का आयोजन हर माह मालार्पण में किया जाता है जिसमें साहित्य-समाज व कला जगत की हुनरमंद प्रतिभाएं शिरकत करती हैं।