इंदिरा गांधी पंचायती राज – ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर स्थित सभागार में बुधवार 17 मई 2023 को निदेशालय, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जयपुर के तत्वावधान व श्री अभय कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के मुख्य आतिथ्य में ‘‘मरुधरा का मान-स्वच्छता सम्मान समारोह-2023‘‘ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री प्रताप सिंह, निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अभियान के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अभय कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) में सराहनीय कार्य कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया व उन्होंने कहा कि राज्य को स्वच्छ रखने में महिला शक्ति का विशेष योगदान होता है, हमने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता सखी के रूप में तैयार किया है, यह नवाचार आगे भी जारी रहेगा व स्वच्छता के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
इस अवसर पर इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण संस्थान, जयपुर के महानिदेशक श्री कुंजी लाल मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब मैं 2001 के दौरान राजसमन्द कलक्टर था, तब हमने कई नवाचार किये जिसमें ‘‘कंकूड़ी मर गई‘‘ नामक फिल्म बनाकर घर-घर शौचालय के प्रयोग पर विशेष अभियान भी चलाया।
इस सम्मान समारोह में Retrofit to Twin Pit*अभियान में सराहनीय कार्य करने पर, बीकानेर को प्रथम, सवाई माधोपुर को द्वितीय व जैसलमेर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में मॉडल विलेज श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर उदयपुर को प्रथम, श्रीगंगानगर को द्वितीय व सिरोही ज़िले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2023 में स्टार कैटेगरी की श्रेणी में सिरोही जिले को प्रथम, पाली को द्वितीय व उदयपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2023 में ओ.डी.एफ. प्लस श्रेणी में 01 अक्टूबर, 2022 से 30 अप्रैल, 2023 तक अधिक प्रगति प्राप्त करने वाले जिले में उदयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय व भरतपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
‘‘मरुधरा का मान-स्वच्छता सम्मान समारोह-2023‘‘ में स्वच्छता से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को ‘‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023‘‘ से सम्मानित किया गया। गांव को उत्कृष्ट श्रेणी में ओ.डी.एफ. प्लस बनाने में ग्राम पंचायत सुवांसा, पंचायत समिति तालेड़ा, जिला बून्दी की सरपंच प्रियंका गोस्वामी, ग्राम पंचायत खैरवाड़ा, पंचायत समिति खैरवाड़ा जिला उदयपुर की सरपंच लक्ष्मी देवी अहारी व प्लास्टिक कचरा प्रबंधन श्रेणी में ग्राम पंचायत कनौज, पंचायत समिति भदेसर, जिला चित्तौड़गढ़ की महिला सरपंच मन्जू देवी जागेटिया, ग्रे-वाटर प्रबंधन में ग्राम पंचायत नाडोल, पंचायत समिति देसूरी, जिला पाली की सरपंच फुल कंवर व ग्राम पंचायत ताखोली, पंचायत समिति टोंक, जिला टोंक, जैविक अपघटनीय अपषिष्ट श्रेणी में ग्राम पंचायत लखा हाकम, पंचायत समिति रायसिंह नगर, जिला श्रीगंगानगर की ग्रामीण महिला तारावंती व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के घटकों की मोनिटरिंग में सराहनीय कार्य करने पर सुमन चौधरी को ‘‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023‘‘ प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पी.एम.यू. की टीम लीडर प्रिया गोयल ने किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्री अमित शर्मा, राज्य समन्वयक श्री पवन, सहायक अभियंता श्री बलवीर व निदेशालय की टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के निदेशक श्री प्रताप सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।