चित्रकूट स्थित यूरो एशियाटिक स्कूल में “मदर्स डे” मनाया गया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति परोमा अवस्थी ने मदरहुड में किए जाने वाले त्याग को बताते हुआ कहा की आज की मदर्स ने जहाँ अपने मदरहुड को खूबसूरती से निभाया उसके साथ ही खुदको वहाँ तक रोका नहीं बल्कि अपने कौशल को दुनियाँ के सामने भी लेकर आई है और अपनी पहचान ओंटरप्रेन्योर के रूप में की। आज मदर ओंटरप्रेन्योर हर क्षेत्र में है।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्तिथ, मदर ओंटरप्रेन्योर श्रीमति दीपिका लखोटिया, श्रीमती अंजली पामेचा व श्रीमति उर्मिला नरुका ने मदर्स के साथ अपने अनुवभ साझा किए। मदर्स के लिए म्यूजिकल चेयर व अन्य खेल आयोजित किए गए। अंत में प्रिंसिपल परोमा अवस्थी ने सभी का धन्यवाद दिया ।