टीमवर्क आर्ट्स ने प्रेस कांफ्रेंस में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 के हाईलाइट्स साझा किये

Spread the love

यपुर, 23 जनवरी। 1 से 5 फरवरी को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है| इसी उपलक्ष्य में फेस्टिवल के प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की, और मीडिया को फेस्टिवल के 17वें संस्करण के विषय में विस्तार से बताया| साहित्य के इस महाकुम्भ में देश-दुनिया के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे, और इसमें 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं प्रस्तुत की जाएंगी| भारतीय भाषाओँ में शामिल हैं: असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और बंजारा भाषा – लामानी (लम्बाडा)|

फेस्टिवल में साहित्य की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मिलित किया जाएगा, जिनमें प्रमुख हैं: नेशनल जिओग्राफिक की यूरोप और पश्चिमी एशिया में रीजनल मैनेजर, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में ऑनरेरी फेलो और सिल्क: ए हिस्ट्री इन थ्री मेटामोर्फेस की लेखिका आरती प्रसाद; भूतपूर्व इंडियन क्रिकेटर और कमेंटेटर अजय जड़ेजा; ब्लॉकबस्टर बाहुबली त्रयी, असुर: टेल ऑफ़ द वेन्क़ुइश्ड और अजय सीरिज के लेखक आनंद नीलकंठन; बैड न्यूज़: लास्ट जर्नलिस्ट इन ए डिक्टेटरशिप और स्ट्रिंगर: ए रिपोर्टर’स जर्नी इन द कांगो के पुरस्कृत लेखक, पत्रकार और टेलीविज़न प्रेजेंटर अंजन सुंदरम; ऑपरेशन मिंसमीट, ए स्पाई अमोंग्स्ट फ्रेंड्स, SAS: रोग हीरोज और हाल ही में प्रकाशित हुई कोल्द्तिज़: प्रिजनर ऑफ़ द कैसल सहित नॉन-फिक्शन हिस्ट्री की चौदह किताबों के लेखक बेन मकिन्त्रे, जिनकी किताबें संडे टाइम्स की बेस्टसेलर लिस्ट में शामिल रही हैं; उपन्यासकार, पटकथाकार और क्रिएटिव डायरेक्टर बोनी गार्मुस; साहित्य के लिए जेन मिचल्सकी पुरस्कार से सम्मानित लेखक गोर्गी गोस्पोदिनोव; पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व गवर्नर, आई एम एन आर्डिनरी मैन: इंडिया’स स्ट्रगल फॉर फ्रीडम (1914-1948) के लेखक और महात्मा गांधी के परपोते गोपाल कृष्ण गांधी; पुलित्ज़र प्राइज से सम्मानित और ट्रस्ट और इन द डिस्टेंस के बेस्टसेलिंग लेखक हेर्नन डिआज़; स्तंभकार, ओर्वेल प्राइज से सम्मानित पत्रकार और द एस्केप आर्टिस्ट: द मैन हू ब्रोक आउट ऑफ़ ऑस्विच टू वार्न द वर्ल्ड सहित 12 किताबों के लेखक जोनाथन फ्रीडलैंड; सुपर इनफिनिट (बैली गिफर्ड र्पिज़े से सम्मानित), द गोल्डन मोल और अदर वैनिशिंग ट्रेजर की लेखिका कैथरीन रुंडेल; इंटिमेसिज की पुरस्कृत लेखिका कैटी कितामुरा; पुरस्कृत ब्रिटिश उपन्यासकार और हाल ही इआन फ्लेमिंग की जीवनी से चर्चित जीवनीकार निकोलस शेक्सपियर; लॉ प्रोफेसर और कोर्ट ऑन ट्रायल की लेखिका सीतल कलंत्री; पत्रकारिता की प्रोफेसर और द लाफ्टर व फोरेन की लेखिका सोनोरा झा|

प्रेस कांफ्रेंस में, टीमवर्क आर्ट्स ने ऑफिस ऑफ़ द रेजिडेंट कमिश्नर ऑफ़ द यूनाइटेड नेशंस के साथ अपने आगामी प्रोग्राम की घोषणा की| उन्होंने बताया विविध पहल और पार्टनरशिप के जरिये उनका प्रयास ‘जीरो-वेस्ट’ और अधिक ‘सस्टेनेबल’ फेस्टिवल बनाने का है| अपने ग्रीन पार्टनर्स के सहयोग से फेस्टिवल का मकसद भविष्य में कार्बन-न्यूट्रल बनने का है|

मीडिया को संबोधित करते हुए, टीमवर्क्स आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा, “हम अपने नए स्ट्रेजिक पार्टनर, संजय अग्रवाल और उनके फैमिली ऑफिस का स्वागत करते हैं, जो साहित्य और कला की समृद्धि में योगदान देंगे।”

“इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल विचारोत्तेजक विषयों और शानदार प्रस्तुतियों को लेकर हाजिर है, इसमें 550 वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे। हम जयपुर में सभी पाठकों को आमंत्रित करते हैं, वो आएं और शब्दों के इस महत्वपूर्ण फेस्टिवल का हिस्सा बनें,” रॉय ने आगे कहा|

अपने विचार साझा करते हुए, AU स्माल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ, संजय अग्रवाल ने कहा, “सालों से, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रमुख लिटरेचर फेस्टिवल के रूप में उभरा है। यह सहयोग प्रत्येक गुजरते वर्ष के साथ सुदृढ़ होने और बढ़ती प्रासंगिकता हासिल करने के लिए तैयार है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि टीमवर्क आर्ट्स और मेरे फैमिली ऑफिस का एक साझा दृष्टिकोण फेस्टिवल को अभूतपूर्व उपलब्धियों की ओर ले जाएगा|”

कांफ्रेंस में साउथ एशिया के सबसे बड़े पब्लिशिंग एन्क्लेव, जयपुर बुकमार्क (JBM) के प्रमुख सत्र भी साझा किये गए| जेबीएम का आयोजन फेस्टिवल के साथ ही 5 दिन के लिए किया जाएगा, जिसमें पब्लिशिंग इंडस्ट्री के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और प्रकाशन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे| जेबीएम में ही राइट्स कैटलॉग का भी लोकार्पण होगा, जिसमें विभिन्न भाषाओँ की किताबों और उनके उपलब्ध राइट्स का वर्णन होगा|


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *