जियोभारत मोबाइल के जरिए 1 करोड़ लोग 4जी नेटवर्क से जुड़े

Spread the love

जियोभारत एक फीचर फोन की कीमत पर मिलने वाला स्मार्टफोन है- मुकेश अंबानी

नई दिल्ली, 8 अगस्त, 2024: जियोभारत 4जी मोबाइल देश के 2जी व 3जी ग्राहकों के लिए वरदान बन कर आया है। 2जी व 3जी इस्तेमाल कर रहे 1 करोड़ से अधिक ग्राहक जियोभारत के जरिए 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। 1 हजार से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट की 50 फीसदी हिस्सेदारी जियोभारत ने कब्जा ली है। हालिया जारी रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई।  

जियोभारत मोबाइल की वजह से 2जी व 3जी से निकल कर 4जी से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं की तादाद तेजी से बढ़ रही है और देश में डिजिटल खाई को पाटने में मदद मिल रही है। बताते चलें कि 25 करोड़ के करीब उपभोक्ता अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

शेयरधारकों को लिखे पत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “जियोभारत फोन का लॉन्च देश के डिजिटल विभाजन को पाटने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम है। जियोभारत फोन एक फीचर फोन की कीमत पर मिलने वाला स्मार्टफोन है, यह 2जी-मुक्त भारत का सपना साकार करने में एक बड़ा कदम साबित होगा।”

एक साल पहले लॉन्च हुए जियो भारत में यूपीआई, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे एप और डिजिटल सुविधाएँ हैं। 123 रुपए में आज भी जियोभारत को रिचार्ज कराया जा सकता है। इंडस्ट्री में यह टैरिफ रेट सबसे कम है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *