जयपुर। 22 सितंबर की शाम हर बार की तरह गीत-ग़ज़ल,कविता व कला को समर्पित रही। सरदार पटेल मार्ग पर “मालार्पण” में माही संदेश ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम के 24वें संस्करण का आयोजन किया गया।
साहित्य व कला को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य डॉ. पुरुषोत्तम गौड़, पद्मश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खान (सारंगी वादक) ने शिरकत की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी रचनाकारों ने अपनी खूबसूरत रचनाओं से इस कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाया।
कार्यक्रम में आमंत्रित शायर/कवि/कवयित्री के रूप में अमित कल्ला, एजाज़ उल हक़ ‘शिहाब’, अरुण ठाकर, ज़िन्दगी, डॉ. शालिनी यादव, मुकेश गुणीवाल,श्रुति छाया, अनुराग सोनी, विजेंद्र प्रजापत पॉटर,माला रोहित कृष्ण नंदन, रविंद्र गुरगुल ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर दिव्य सात्विक फूड (ऑर्गेनिक) के संस्थापक मुकेश बड़ीवाल व व्यवस्थापक मोहम्मद सनवर आज़ाद, एडवोकेट यूनुस ख़ान, कवि एसबी आहत, संतोष पुरस्वानी, ‘संत’, भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व कवि सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने निभाया।
कार्यक्रम के अंत में आगन्तुक कवि/कवयित्री/को माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर, प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नंदन, चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने “माही संदेश विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास ‘काव्य-कलम’ सम्मान” से सम्मानित किया।
स्पर्श: सुरक्षित बचपन के लिए एक अभिनव पहल के अन्तर्गत चंद्रिका बगरहट्टा
(स्पर्श वॉलिंटियर) को सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए “माही संदेश- प्रेमा माथुर-प्रेरणा पुरस्कार” प्रदान किया गया।माही संदेश के संरक्षक-सलाहकार सुधीर माथुर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि माही संदेश ‘काव्य-कलम’ कार्यक्रम का आयोजन हर माह मालार्पण में किया जाता है जिसमें साहित्य-समाज व कला जगत की हुनरमंद प्रतिभाएं शिरकत करती हैं।