सप्त शक्ति कमांड ने विजय दिवस मनाया
सप्त शक्ति कमांड ने 16 दिसंबर 2024 को जयपुर मिलिट्री स्टेशन में गर्व के साथ विजय दिवस मनाया। इस अवसर पर, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड, की ओर से जयपुर के प्रेरणा स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों की 1971 के युद्ध में हुई ऐतिहासिक विजय की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्टेशन के सभी रैंक व वेटरन्स उपस्थित थे।
विजय दिवस हर साल 16 दिसंबर को, 1971 के युद्ध में भारत की निर्णायक जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध ने एक नए राष्ट्र,बांग्लादेश, को जन्म दिया था। इस युद्ध में पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था जो कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण था। इस युद्ध के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईस्टर्न कमांड ने पाकिस्तान आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल ए.ए.के. नियाजी से आत्मसमर्पण के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए थे।
यह ऐतिहासिक विजय अद्वितीय सैन्य योजना, बेहतरीन क्रियान्वयन, तीनों सेनाओं के बीच असाधारण समन्वय और भारतीय सशस्त्र बलों की निडर वीरता और बलिदान से प्राप्त हुई। यह दिन वीरता और समर्पण का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।