राधागोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 475 विद्यार्थियों को गरम जैकेट,स्कूल बैग्स,स्टेशनरी किट एवं चॉक्लेटस,बिस्कुट का वितरण।

Spread the love

जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका सुश्री श्रीधरी दीदी की अध्यक्षता में संचालित राधागोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर द्वारा नेवटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 475 विद्यार्थियों को गरम जैकेट , स्कूल बैग, स्टेशनरी किट, एवं बिस्कुट चॉक्लेट इत्यादि सामान का वितरण किया गया एवं विद्यालय के विकास कार्यों के लिए ट्रस्ट द्वारा विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमति मितेश कुमारी चौधरी जी को ₹51000 राशि का चेक भेंट किया गया , इसके साथ ही पिछले वर्ष दसवीं कक्षा में इसी विद्यालय के छात्र राहुल प्रजापत ने जयपुर में टॉप किया था उसको भी ₹11000 का चेक शिक्षा प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया गया।

ट्रस्ट के सचिव श्री शरद गुप्ता ने बताया कि सुश्री श्रीधरी दीदी ने नेवटा स्थित इस विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों संग फूलों की होली भी खेली एवं नव वर्ष की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को पुरुषार्थ एवं विद्या का महत्त्व बताकर सजग रहकर विद्याध्ययन के लिए प्रेरित किया साथ ही मानव जीवन के परम चरम उद्देश्य ईश्वरप्राप्ति हेतु भक्ति का भी संदेश दिया।

प्रिंसिपल श्रीमति मितेश कुमारी चौधरी जी एवं अन्य शिक्षकों, स्टाफ द्वारा कार्यक्रम को सफ़ल एवं सुचारु रूप से संपन्न करने में ट्रस्टकर्मियों को भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। सभी विद्यार्थी गरम जैकेट , स्कूल बैग्स स्टेशनरी किट, चॉक्लेट,बिस्कुट इत्यादि ग्रहण करके एवं दीदी संग फूलों की होली खेलकर ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *