जियो के 8 साल पूरे, डेटा खपत में 73 गुना वृद्धि

Spread the love

नई दिल्‍ली, 5 सितंबर, 2024: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने 5 सितम्बर को अपने लॉन्च की 8वीं सालगिरह मनाई। ट्राई के मुताबिक, जियो के लॉन्च से पहले हर भारतीय ग्राहक एक महीने में मात्र 410 एमबी डेटा इस्तेमाल किया करता था। लेकिन अब केवल जियो के नेटवर्क पर डेटा खपत का आंकड़ा 73 गुना से भी अधिक बढ़कर 30.3 जीबी प्रतिमाह प्रति ग्राहक के आश्चर्यजनक स्तर पर जा पहुंचा है, यानी रोजाना 1 जीबी प्रति ग्राहक प्रतिदिन से भी अधिक।

13 करोड़ 5जी ग्राहकों के साथ जियो का ग्राहक बेस 49 करोड़ हो गया था। आज जियो नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ट्रैफिक डेटा नेटवर्क है। दुनिया का 8 प्रतिशत मोबाइल डेटा ट्रैफिक जियो नेटवर्क पर चलता है। जियो यूजर्स 148.5 बिलियन जीबी डेटा की खपत कर लेते है, जो देश के कुल डेटा खपत का 60 प्रतिशत है। जियो के चलते भारत डेटा खपत के मामले में 155वें से पहले स्थान पर पहुंच गया है।

जियो एनिवर्सरी ऑफर

जियो ने अपनी 8वीं सालगिरह पर एनिवर्सरी ऑफर पेश किया है। चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स पर 700 रुपए तक का फायदा मिल सकता है। 899 और 999 रुपए के तिमाही प्लान और 3599 रुपए के वार्षिक प्लान पर यह ऑफर 5 से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करने पर मिलेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *