संत समागम में वृंदावन से पधारे सदगुरु श्री श्री ऋतेश्वर जी महाराज
जयपुर । माही संदेश
अब मोहि भा भरोस हनुमंता,
बिनु हरि कृपा मिलहि नहि संता।
सुनहु विभीषन प्रभु कै रीती,
करहि सदा सेवक पर प्रीती।।
श्रीरामचरितमानस की इस चौपाई का जीवंत दर्शन आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी के निवास पर देखने को मिला।
अवसर था सत्संग का,ईश्वर की प्रार्थना का,महात्मा के सान्निध्य का…
सदगुरु श्री श्री ऋतेश्वर जी महाराज, राजनेत्री मुकुल चौधरी व पंकज चौधरी आईपीएस के जयपुर आवास पर पधारे, इस अवसर पर आगंतुक सभी भक्त न केवल आनंदित हुए बल्कि भक्ति का जीवंत रूप जीया।
आईपीएस पंकज चौधरी ने बताया कि गुरुदेव के अनुसार “जीवन एक उत्सव है” इस वाक्य को प्रदेश,देश व विदेश से पधारें भक्तगण व शुभचिंतकों ने महसूस किया,साक्षात ईश्वर हमारे मध्य 4 घंटे विराजमान रहे,परम गुरुदेव ने आशीर्वाद दिया।मंत्रमुग्ध,आनंदित कर वृंदावन प्रस्थान कर गए ।
ग़ौरतलब है कि भक्ति भाव से भरे इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार 6 अगस्त को आईपीएस पंकज चौधरी के गांधीनगर आवास पर उनकी पत्नी राजनेत्री मुकुल चौधरी को काठमांडू,नेपाल में डॉक्टरेट की डिग्री मिलने के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम के अंत में आगंतुक सभी भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।