जयपुर, 8 मई , “विश्व थैलेसीमिया दिवस” के अवसर पर निम्स अस्पताल जयपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष व सीनियर प्रोफेसर डॉ तुषार जागावत तथा पीजी रेजिडेंट्स द्वारा रक्त दान किया गया । डॉ तुषार जागावत नियमित रूप से रक्तदान करते रहते हैं ।
डॉ तुषार जागावत द्वारा आम जनता को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया तथा थैलेसीमिया दिवस पर जनजागरूकता के लिए एक कविता भी प्रस्तुत की गई जिसमें थैलेसीमिया के बारे में जानकारी दी गई । थैलेसीमिया बच्चों का एक गंभीर रोग है जो वंशानुगत बीमारियों की सूची में शामिल है जिसमे नियमित रूप से बच्चो को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बच सकती है। डॉ तुषार जागावत ने रक्तदान के मूलमंत्र को अपनाते हुए बताया कि हर किसी को रक्तदान रूपी महादान के लिए आगे आना चाहिए।