श्रीधरी दीदी द्वारा स्कूल को भेंट किया वाटर कूलर एवं विद्यार्थियों को वितरित की गयी आवश्यक सामग्री 

Spread the love

जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की शिष्या श्रीधरी दीदी की अध्यक्षता में संचालित राधागोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर द्वारा नेवटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए एक वाटर कूलर भेंट किया गया एवं 440 विद्यार्थियों को पानी की वैक्यूम बोतल, स्टेशनरी किट, एवं बिस्कुट चॉक्लेट इत्यादि बाँटी गयी।

सचिव शरद गुप्ता ने बताया कि सुश्री श्रीधरी दीदी ने नेवटा स्थित इस विद्यालय में शिक्षकों एवं बच्चों संग फूलों की होली भी खेली एवं आगामी परीक्षाओं के लिए बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया।

इस स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति मितेश चौधरी एवं अन्य शिक्षकों, स्टाफ द्वारा कार्यक्रम को सफ़ल एवं सुचारु रूप से संपन्न करने में ट्रस्टकर्मियों को भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

सभी विद्यार्थी वाटर बोतल, स्टेशनरी किट, चॉक्लेट,बिस्कुट इत्यादि ग्रहण करके एवं विद्यालय में वाटर कूलर लगने की ख़ुशी में फूले नहीं समा रहे थे।

ये ज्ञात हो कि ‘राधागोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट’ की स्थापना सन 2008 में जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से उनकी प्रचारिका सुश्री श्रीधरी दीदी द्वारा की गयी थी। अपने 16 वर्षों के कार्यकाल में अब तक इस संस्था ने जयपुर में अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है। हमारी ट्रस्ट समाज के सभी वर्गों ,सभी जाति ,सभी समुदाय के लोगों के लिये है। ये ट्रस्ट समाज के सभी वर्गों से जुड़कर यथाशक्ति उनकी सहायतार्थ कार्यरत है। हमारी ट्रस्ट अनेक संस्थाओं से अल्पकाल में ही जुड़ गयी है। समय-समय पर इन संस्थाओं को उनकी आवश्यकतानुसार वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाती है। समाज के निर्धन वर्ग को समय समय पर आवश्यकतानुसार कभी वस्त्र वितरण,बर्तन,अनाज़, कभी कम्बल इत्यादि वितरण किए जाते हैं। निर्धन बच्चों को समय समय पर किताबें,कॉपियाँ,Bags,water Bottles इत्यादि जरूरत का समान भी दिया जाता है। बड़ी आपदा जैसे Corona महामारी इत्यादि में भी ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष, दैनिक भास्कर फाउंडेशन जैसी संस्थाओं को यथाशक्ति आर्थिक सहायता प्रदान की गयी थी।

पिछले दो वर्षों में ‘राधागोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट,जयपुर’ की ओर से राजस्थान के दौसा जिला में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि पर भीषण गर्मी से राहत के लिए लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आठ वाटर कूलर सप्रेम भेंट किये जा चुके हैं।

ट्रस्ट द्वारा समाज की आध्यात्मिक उन्नति के लिये प्रवचनों का आयोजन Sponsors के सहयोग से किया जाता है। इन दिव्य प्रवचनों के माध्यम से सनातन वैदिक धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे समाज़ की भौतिक उन्नति के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति भी प्रशस्त हो रही है।

ट्रस्ट की अध्यक्षा सुश्री श्रीधरी दीदी जी की देखरेख में ये सब आयोजन किये जाते हैं, वे इस युग के पंचम मूल जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज की कृपापात्र प्रचारिका हैं और लोगों के आध्यात्मिक एवं भौतिक उत्थान हेतु श्री महाराजजी के ही दिव्य वैदिक सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करती हैं और साथ ही सामाजिक कल्याण के कार्यों में भी पूरी तन्मयता से संलग्न रहती हैं।

आप हमारी संस्था के बारे में विस्तार से जानने के लिये हमारी ‘Official Website’ : Shreedharididi.in पर Visit कर सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *