जयपुर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (ICC) के सहयोग से “द ग्रैंड हेरिटेज चेज़” एक अनूठी कार रैली और ट्रैजर हंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज जयपुर में अमर जवान ज्योति से हुआ, जहां मुख्य अतिथि, पर्यटन, कला और संस्कृति सचिव तथा आयुक्त, आईएएस, रवि जैन ने हरी झंडी दिखाकर कार रैली को रवाना किया। इस दौरान आईसीसी राजस्थान की चेयरपर्सन, जयश्री पेरीवाल सहित जेके जाजू, मनुज गोयल, विज्ञान लोढ़ा, उदय परनामी; फेयरमोंट जयपुर से जुई कुलकर्णी शर्मा और रतन शर्मा और राजस्थान पर्यटन, संयुक्त निदेशक, पुनीता सिंह उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त, पर्यटन से जुड़े स्टेकहोल्डर्स और कॉर्पोरेट लीडर्स भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


इस अवसर पर आईएएस, रवि जैन ने कहा कि “राजस्थान दिवस पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया गया। यह आयोजन ‘द ग्रैंड हेरिटेज चेज़’ अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का एक खास मौका है। राजस्थान पर आधारित विशेष थीम कार रैली और ट्रैजर हंट जैसी अनूठी रोमांचक गतिविधियों ने लोगों को हमारे राज्य के गौरवमयी इतिहास और संस्कृति को जानने और समझने का एक अद्भुत अवसर प्रदान किया।”
आईसीसी राजस्थान की चेयरपर्सन, जयश्री पेरीवाल ने कहा कि “राजस्थान पर्यटन के साथ इस अद्वितीय आयोजन में सहयोग करना हमारे मिशन के अनुरूप है, जो विरासत-आधारित आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इस आयोजन के माध्यम से हमारा उद्देश्य राजस्थान के विरासत और पर्यटन को बढ़ावा देना है।” उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण थीम्ड कार रैली प्रतिभागियों के लिए एक यादगार और रोमांचक अनुभव साबित हुआ। रैली में करीब 50 कारें शामिल हुईं, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी गाड़ियों को रंगीन राजस्थान के पारंपरिक मोटिफ्स से सजाया, जो राज्य की समृद्ध कला, किलों और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाते थे। रैली ने जयपुर के ऐतिहासिक क्षेत्रों में एक सुंदर यात्रा का अवसर प्रदान किया, जहां प्रतिभागियों ने विभिन्न चेकपॉइंट्स पर सांस्कृतिक क्विज़ और इंटरएक्टिव गतिविधियों के जरिए राजस्थान की संस्कृति और इतिहास की गहरी जानकारी हासिल की।
इसके अतिरिक्त, रैली में शामिल एक अन्य प्रमुख आकर्षण था ट्रैजर हंट विद अ ट्विस्ट, जिसमें टीमों को राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल जैसे हवा महल, आमेर फोर्ट, और जंतर मंतर से जुड़ी पहेलियों को हल करने के लिए चुनौती दी गई। यह चुनौती न केवल उनके राजस्थान के बारे में ज्ञान को परखने का एक तरीका था, बल्कि उनके सामूहिक प्रयास और टीमवर्क की भी परीक्षा थी।
कार्यक्रम का समापन होटल फेयरमोंट जयपुर में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। जहां विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार राघव पंसारी ने जीता, द्वितीय पुरस्कार सुमेश आर्य को मिला, और तृतीय पुरस्कार प्रिया चिराग को प्राप्त हुआ। वहीं, ‘बेस्ट डेकोरेशन ऑफ कार’ का पुरस्कार प्राची गुप्ता ने जीता। विजेताओं को पुरस्कार जयश्री पेरीवाल, जेके जाजू, मनुज गोयल, विज्ञान लोढ़ा, उदय परनामी, और जुई कुलकर्णी शर्मा द्वारा प्रदान किए गए।