जयपुर, 26 मार्च। जयपुर के सिटी पैलेस में रविवार शाम को पारम्परिक ‘होलिका दहन‘ का आयोजन शाही शान-शौकत के साथ किया गया। ‘होलिका दहन‘ से पूर्व जयपुर के एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने ‘पूजन‘ एवं ‘हवन‘ अनुष्ठान सम्पन्न किया। इस अवसर पर प्रिंसेस गौरवी कुमारी भी उपस्थित रहीं और अनुष्ठान में शामिल हुईं। समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति और अतिथि सम्मिलित हुए। जयपुर में परंपरा के अनुसार, होलिका दहन के बाद स्थानीय लोग होली की पवित्र अग्नि को संबंधित कालोनियों में ‘होलिका दहन‘ के लिए ले गये। उत्सव के दौरान लोक कलाकारों द्वारा चंग की शानदार प्रस्तुति दी गई।
सोमवार को सिटी पैलेस में धुलंडी उत्सव मनाया गया। जयपुर राजपरिवार के सदस्यों ने अपने मेहमानों के साथ रंगों का त्योहार मनाया। सभी ने रंगों, फूलों, पिचकारियों, पारंपरिक गुलाल गोटे और लोक संगीत के बीच जीवंत उत्सव का आनंद लिया।