स्पर्श की मुहिम ला रही रंग
गुड टच, बैड टच विषय पर स्पर्श कार्यकर्ताओं का बच्चों से निरंतर संवाद
शनिवार 2 दिसंबर 2023 का दिन स्पर्श: सुरक्षित बचपन के लिए अभिनव पहल के नाम रहा।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवीन जैन के नेतृत्व में स्पर्श कार्यकर्ताओं ने राजस्थान प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों व झुग्गी-झोपड़ियों की बस्ती में बच्चों को अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे में विस्तार से समझाया।
राजधानी जयपुर में राजपूताना ग्रीन लैंड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू सांगानेर रोड में स्पर्श कार्यकर्ता प्रतिभा व रावत पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर के निर्मला ऑडिटोरियम में नवीन जैन (Ias), डॉ. सौरभ जैन ने तक़रीबन 1200 से अधिक बच्चों को गुड टच व बैड टच विषय पर जागरूक किया।
इस अवसर पर स्पर्श कार्यकर्ता मुकुल,रचना, आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान जयपुर में स्पर्श कार्यकर्ता शिल्पी शाह, गंगानगर में स्पर्श कार्यकर्ता पूनम खेतान, राइसिंगनगर में स्पर्श कार्यकर्ता सोनू सिहाग, बूँदी में स्पर्श कार्यकर्ता मोनिका ने बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में जागरूक किया।