किताबें पढ़े, ये ज्ञानवर्धक, और आंत्मिक शांति भी देती हैं : प्रो. कोमल औदिच्य

Spread the love

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के कला संकाय की ओर से जश्न-ए-यूथ कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर, 6 मई। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के कला संकाय की ओर से हाल ही में ”जश्न-ए-यूथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कला संकाय की डीन प्रो. कोमल औदिच्य, हेड एचआर श्री एमएस श्रीधर और सभी विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

शुभारंभ के दौरान प्रो. कोमल औदिच्य ने कहा कि किताबें हमारी सबसे बेहतर मार्गदर्शक हैं, जो लोग अच्छे रीडर हैं वे आगे चलकर अच्छे लीडर बनेंगे। अच्छी किताबें पढ़ें और लक्ष्य तय करके मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी। किताबें ज्ञान के साथ मानसिक शांति भी प्रदान करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि प्रतिदिन कुछ घंटे मोबाइल फोन को दूर रखकर, किताबों को दें, आप का जीवन बेहतर हो जाएगा। स्वागत भाषण कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अरूण कुमार पूनिया ने दिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *